भीनमाल में नर्मदा पेयजल की मांग को लेकर आंदोलन हुआ तेज

5 लोग उपखंड कार्यालय के आगे बैठे क्रमिक अनशन पर

शहर वासियों के साथ किसान संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला कलेक्टर पर नाराजगी जताते हुए निंदा प्रस्ताव पास

भीनमाल उपखंड कार्यालय पर नर्मदा पेयजल की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दूसरे चरण में सोमवार से 5 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। वही शहरवासी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ो लोग दिसंबर तक पानी की सुचारू सप्लाई की मांग कर रहे हैं। नर्मदा संघर्ष समिति के बैनर तले जिला कलेक्टर द्वारा आंदोलनकारियों की सुध नहीं लेने पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया है। संघर्ष समिति की मांग है कि दिसंबर तक भीनमाल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में नर्मदा पेयजल की सुचारू सप्लाई की जाए। जब तक सरकार द्वारा ठोस प्रस्ताव नहीं लिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा एवं उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। इस दौरान किसान संघर्ष समिति कि सैकड़ों लोगों के साथ शहर वासी मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment