राजस्व विभाग द्वारा 103 पट्टे वितरित किये गए

ग्राम पंचायत बडगांव में बुधवार को मुख्यालय पर प्रशासन गाँवो के संग 2021 के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्री प्रकाशचंद्र अग्रवाल उपखंड अधिकारी रानीवाडा, श्री नारायण राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत रानीवाड़ा, श्री नारायण लाल सुथार, तहसीलदार रानीवाड़ा, श्रीमती करिश्मा सिंह देवड़ा ग्राम पंचायत बडगांव व उपसरपंच श्री इशवाकु देव देवड़ा उपस्थित रहे।
शिविर में 103 पट्टे वितरित किये गए व 05 जन्म के प्रमाण पत्र, 02 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए।।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा नाम शुद्धिकरण के 356 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रिपक्ता के 3 प्रमाण पत्र जारी किए गए वही 01 कन्यादान योजना आवेदन , 01 दिव्यांग उपकरण ,पेंशन के 4 आवेदनों का निस्तारण किया गया।
शिविर में राजस्व निरीक्षण रमेश सुथार, ग्राम विकास अधिकारी उम्मेद सिंह देवड़ा, कनिष्ठ सहायक मसराराम एवं समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मिक उपस्थित रहे ।
शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के कुल्हड़ का प्रयोग किया गया।

Comments (0)
Add Comment