बड़गांव। कस्बे में सोमवार को भैरवनाथ शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में रखा गया जिसमें जालौर जिले की विभिन्न तहसीलों की 20 टीमों की एंट्री की गई है इस प्रतियोगिता का आयोजन बड़गांव उपसरपंच श्रीमान इश्वाकुदेव देवड़ा के निर्देशन में किया गया। इसका शुभारंभ भामाशाह श्री छगनलाल राजपुरोहित द्वारा फीता काटकर किया गया भामाशाह का व्याख्याता मनोज कुमार मीणा एवं गोविंदराम शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया इस खेल प्रांगण में दिलीप सिंह शारीरिक शिक्षक कालू राम, शारीरिक शिक्षक मुकेश बिश्नोई विनोद यादव उमाशंकर यादव, रणवीर सिंह, महबूब खान, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, विक्रम, दलपत आदि मौजूद रहे