आजाद क्लब विश्नोई समाज ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, मेघवाल समाज की टीम रही उपविजेता
सम्भाग स्तरीय कौमी एकता क्रिकेट महाकुंभ का समापन
भीनमाल- स्थानीय शिवराज स्टेडियम भीनमाल में मिशन कौमी एकता संस्थान जालोर के तत्वावधान सात दिवसीय सम्भाग स्तरीय कौमी एकता क्रिकेट महाकुंभ का समापन युवा भाजपा नेता एवं प्रधान प्रतिनिधि भरतकुमार रोहिण के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल राणा ने की। वही सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश हिंगड़ा, सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष बादल भाई वाल्मीकि, मालानी फैशन कांतिलाल दर्जी, अधिवक्ता श्रवण ढाका, एसवीएम एज्युकेशन ग्रुप के निदेशक टीकमाराम भाटी बतौर विशिष्ट अतिथि के नाते उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी संतोषकुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जोधपुर सम्भाग की 31 टीमों के 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आजाद क्लब विश्नोई समाज भाटीप की टीम में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर ब्लैक पैंथर मेघवाल समाज बागोड़ा की टीम रही। इसी प्रकार खान हिट्स मुस्लिम कोटवाल समाज की टीम तृतीय स्थान, जूनियर नवाब मुस्लिम कोटवाल समाज की टीम चतुर्थ स्थान एवं एनाकोंडा स्पोर्ट्स मेघवाल समाज भीनमाल की टीम पांचवें स्थान पर रही। सभी टीमों को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी के साथ नगद ईनाम व पारितोषिक प्रदान किया गया।
हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू
इस अवसर पर युवा नेता भरत कुमार रोहिण ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, इसलिए नियमित खेल खेलना चाहिए। मदनलाल राणा ने कहा कि हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते है इसलिए हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हार के कारणों से सबक लेना चाहिए। अधिवक्ता श्रवण ढाका, बादल भाई वाल्मीकि, सुरेश हिंगड़ा, कांतिलाल दर्जी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ पढ़ाई व रोजगार के क्षेत्र में नाम रोशन करने की बात कही।
कौमी एकता क्रिकेट महाकुंभ के हीरो
प्रतियोगिता सचिव टीकमाराम भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में मेंन ऑफ द सीरीज का खिताब भैराराम विश्नोई को प्रदान किया गया। वही सवश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब विकास विश्नोई, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शेरू मेघवाल, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का खिताब प्रवीण भाटी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का खिताब घेवाराम पारीख ने हासिल किया। वही मेन ऑफ द मैच का खिताब रमेश विश्नोई को मिला।
समारोह में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर कुलदीप राठी, मदनलाल चौहान, कैलाशकुमार, नरपत सोलंकी, धीराराम, छगन मेघवाल, फजल वर्मा, रवि वाल्मीकि, महेंद्र सोलंकी, पदमाराम दर्जी, फूलाराम परमार व रामलाल सोलंकी सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।