रामधारी दिनकर सिंह ” राष्ट्र कवि”
अधिकार न मिले यदि ले लो छीनकर
बड़ा नाम है साहित्य में राष्ट्र कवि दिनकर
जीवन उनका था बहुत ही सुन्दर
कविताए लिखी गई हे उन्होंने वीररस
शक नहीं है मेरे मन में जरा सा
इन्हें ज्ञान पीठ, पद्म विभूषण से नवाजा
साहित्य में शून्य विभा छाई है
आज रामधारी की पुण्य तिथि आई है
साहित्य जगत में नाम ऊंचा पाया है
आजादी के बाद संसद में स्थान पाया है
बी ए ऑनर इतिहास की डिग्री पाई है
प्रधान अध्यापक की भूमिका निभाई है
राष्ट्रीय चेतना उन्होंने जतायी है
विश्व विद्यालय में कुलपति पद पाया है
जीवन में उनके साहित्य की आँधी थी
विचार उनके अहिंसा के गांधीवादी थे
राष्ट्र कवि की कीर्ति पाई है
परशुराम प्रतीक्षा खंड काव्य रचाया है
आज पुण्य तिथि पर रचना बनाई है
कवि गुलाब ने पुण्य तिथि मनाई हे l
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर