बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र द्वारा आयोजित बाल रक्षक गुजरात सम्मान समारोह राजधानी गांधीनगर मे

बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र शाला बाह्य बच्चों के लिए काम करने वाला संगठन हे, संगठन के माध्यम से शिक्षक अभिभावक तथा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के उपक्रम का आयोजन करता हे, इस संगठन ने गुजरात राज्य के 40 शिक्षको को सम्मानित करने हेतु राज्य की राजधानी गांधीनगर मे दिनांक 10 अक्टूबर को भारत माता मंदिर सैक्टर 7 मे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया हे,
गांधीनगर की साहित्य संस्था महात्मा गांधी साहित्य मंच इस कार्यक्रम में सहयोग कर रही है, बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के पदाधिकारी डॉ रानी खेड़ीकर अध्यक्षा, श्री मनोज चिंचोरे कार्याध्यक्ष एवं नरेश वाघ सचिव उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिनका सम्मान महात्मा गांधी साहित्य संस्था गांधीनगर द्वारा किया जाएगा

तस्वीर
1.रानी खेड़ीकर अध्यक्षा

  1. मनोज चीनचोरे कार्याध्यक्ष
  2. नरेश वाघ सचिव
  3. डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगरv
Comments (0)
Add Comment