प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा समर्पण सप्ताह के तहत शुक्रवार को लघु उद्योग भारती की स्थानीय इकाई की ओर से कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बडगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शिवगंज।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा समर्पण सप्ताह के तहत शुक्रवार को लघु उद्योग भारती की स्थानीय इकाई की ओर से कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बडगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष जयंतिलाल जैन, संरक्षक दिनेश बिंदल, सचिव गोविन्द सुथार के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भंडारी, उप जिला प्रमुख ममता मीना, प्रधान ललिता कंवर एवं सूरजपालसिंह अरठवाडा उपस्थित थे।


इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान के लिए कई सरकारी योजनाओं को लागू किया है। जिसका लाभ पूरे देश में महिलाओं को मिल रहा है। सरंक्षक दिनेश बिंदल ने कहा किउद्यमियों की ओर से समय समय पर शिक्षा सहित सामाजिक कार्यो में सहयोग प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्थान इस प्रकार के सेवा कार्यो में अग्रणी रहेगा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष जयंतिलाल जैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके दिर्घायु होने की कामना की।

इस अवसर पर सेवा समर्पण के तहत लघु उद्योग भारती की ओर से विद्यालय में बालिकाओं के लिए सर्दी के मौसम में गर्म पानी की आवश्यकता के चलते एक गैस आधारित गीजर, कक्षा कक्षों में सिलिंग फेन तथा विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं का मनोबल बढाने के लिए सभी को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान उद्यमी राधेश्याम अग्रवाल एवं दिनेश बिंदल ने अपनी तरफ से विद्यालय परिसर में झूले लगवाने की घोषणा की। इसी प्रकार चारभूजा अगरबत्ती ग्रुप की ओर से बालिकाओं के लिए १२० कंबल प्रदान करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर कानराज अग्रवाल, अमृत ऐरन, हीरालाल मालवीय, प्रेमचंद अग्रवाल, अशोक ऐरन, विपिन अग्रवाल, रमेश रावल, भूरसिंह परमार, सुरेश खंडेलवाल, बिशनसिंह देवडा, गंगाराम गोयल, गोपाल रामावत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष माणक प्रजापत, उपाध्यक्ष एवं पार्षद लक्ष्मण परिहार, नरपतसिंह राडबर, मोतीलाल मीना, दिनेश मीना, जितेन्द्रसिंह देवडा, पर्यावरण प्रेमी मांगीलाल गहलोत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उद्यमी महेन्द्र रावल एवं ललित देवासी ने किया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में अतिथियों की ओर से पौधरोपण किया गया।

Comments (0)
Add Comment