भीनमाल में नर्मदा संघर्ष समिति के बैनर तले कल हाथ ठैला नास्ता मजदूर यूनियन भीनमाल મેં रैली का आयोजन

भीनमाल में नर्मदा संघर्ष समिति के बैनर तले कल हाथ ठैला नास्ता मजदूर यूनियन भीनमाल के अध्यक्ष सुरेश वैष्णव ने जानकारी दी है कि कल सुबह से शाम तक संपूर्ण नाश्ता ठेला आइसक्रीम टेंपो बंद करके , सुबह 9:30 बजे माघ चौक से होते हुए मुख्य बाजार होते हुए, रेली विवेकानंद चौराहे से एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी ज्ञापन दिया जाएगा अध्यक्ष ने बताया कि भीनमाल में भयंकर पानी की समस्या को देखते हुए यूनियन यह निर्णय लिया है बड़ी रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा

Comments (0)
Add Comment