गौतम बुद्ध

विचार थे इनके शुद्ध और विशुद्ध
नाम था इनका सिद्धार्थ गौतम बुद्ध

बौद्ध धर्म का लोगों ने किया आकलन
श्रमण थी इनकी शिक्षा बौद्ध धर्म मिलन

जन्म हुआ था नेपाल शहर ल्यू बीनी
राहुल यशोधरा त्याग की घटना वहीं घटीं

पिता शुद्धधन माता माया देवी का दुलारा
अहिंसा, पशु बलि यज्ञ करने का दिया नारा

बाहर की दुनिया का देखा जीवन चक्र
प्रचार किया सनातन अग्नि होत्रि गायत्री मंत्र

जीवन में की गई थी कठिन साधना
मृत्यु, दुःखों से उचित मार्ग था निशाना

पूरे विश्व में हे बौद्ध धर्म तीर्थ स्थान
बौद्ध गया बिहार में मिला बोधि वृक्ष ज्ञान

इक्ष्वाकु वंश क्षत्रीय कुमार थे सिद्धार्थ गौतम
बोधि वृक्ष ज्ञान से बन गए गौतम भगवान बुद्ध

महल मोह माया पत्नी पुत्र का त्याग किया
धर्म उपदेश मे अहिंसा पर ज्यादा जोर दिया

कवि गुलाब को यह सुंदर विचार आया
विश्व में तीसरे स्थान पर हे बुद्ध की छाया

Comments (0)
Add Comment