शिक्षक दिवस पर शैक्षिक संगठनो की पहल

” शिक्षक दिवस शुभकामना संदेश से देंगे कोरोना से बचाव के टिप्स”

जालोर, कोरोना का खतरा अभी पूरा तरह से टला नहीं है। वैज्ञानिकों द्वारा सितंबर अक्टूबर महीने में तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है ऐसे में दो शैक्षिक संगठनों ने मिलकर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए शुभकामना संदेश का प्रकाशन किया है जिनमें कोरोना से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां एवं योग, प्राणायाम, व्यायाम, घरेलू मसालों आदि के द्वारा कोरोना से बचाव की महत्वपूर्ण सूत्र भी दिए गए हैं।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष गुलाब भाटी ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा तैयार किए गए इस शिक्षक दिवस शुभकामना संदेश को जिले भर के सभी विद्यालयों तक पहुंचाया जाएगा।

● कर्म प्रेरणा देगी शिक्षक प्रतिज्ञा देगी – इस शुभकामना पत्रक के योजनाकार शिक्षक संदीप जोशी ने बताया कि इस शुभकामना पत्रक का एक महत्वपूर्ण भाग है शिक्षक प्रतिज्ञा जिसमें 11 बिंदुओं में गीता के कर्म योग के आधार पर शरीर, मन, आत्मा, कर्म, प्रसन्नता, स्वास्थ्य, सद्विचार, सदाचार, सत्कर्म और सेवा भाव का संदेश दिया गया है।

● आज होगा विमोचन-
जिला मंत्री शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रविवार को भीनमाल में जिला कार्यकारिणी की बैठक में इस शिक्षक दिवस शुभकामना पत्रक का शिक्षक दिवस के अवसर पर विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त जिला पदाधिकारी और ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

वर्जन- कोरोना महामारी से संबंधित जन जागरण के लिए राष्ट्रीय अध्यपक शिक्षा परिषद के सदस्य संदीप जोशी के मार्गदर्शन में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मिलकर शिक्षक दिवस पर यह विशेष प्रयोग किया है। जिले के सभी विद्यालयों तक संपर्क करने का हमारा प्रयास रहेगा ताकि शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों तक स्वास्थ्य लाभ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंच सके।
गुलाब भाटी
जिलाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ , राष्ट्रीय

Comments (0)
Add Comment