OPS से अच्छी कोई नहीं योजना, काली पट्टी बांधकर कर कार्य किया जाएगा – जेडी चारण

रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही

राष्ट्रीय मुमेंट ओल्ड पेंशन योजना के राजस्थान इकाई के प्रदेश सयुंक्त सचिव व जिला समन्वयक सिरोही जीवत दान चारण ने बताया है कि कल 2 सितम्बर से 6 सितंबर तक राष्ट्रीय आव्हान पर एनपीस व यूपीस के विरोध व पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए काली पट्टी बांधकर कर कार्य किया जाएगा ,चारण ने कहा कि राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष के.आर. सियाग के नेतृत्व में पूरे राजस्थान सहित सिरोही जिले में भी सभी कर्मचारी अपने अपने कार्यालय ,फील्ड में बाजू पर काली पट्टी बांधकर कर कार्य करेंगे , चूंकि राजस्थान में पूर्वति सरकार के द्वारा 2022 में पुरानी पेंशन योजना लागू की हुई है लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा नया यूपीस योजना लाई गई है , जिसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है , अभी 29 अगस्त को भी पूरे देश में ट्विटर अभियान गो बेक यूपीस ओर पुरानी पेंशन योजना लागू करो जैसे स्लोगन के साथ एक अभियान चलाया गया जो पूरे दिन ट्रेंड करता रहा ,कर्मचारियों ने खुले रूप से विरोध किया , भविष्य में राजस्थान सरकार भी यूपीस लागू नहीं करे इसके लिए राजस्थान के कर्मचारी भी विरोध के साथ देश व्यापी अभियान के साथ है पुरानी पेंशन योजना सभी कर्मचारियों का सवैधानिक अधिकार है जिस विषय पर सरकार शेयर बाजार आधारित विभिन्न योजनाओं को लाकर कर्मचारियों के साथ भृम व छलावा किया जा रहा है , जिसका कर्मचारियों के द्वारा हर स्तर से विरोध किया जाएगा , इसलिए सिरोही जिले में भी सभी कर्मचारी संगठन एक स्वर में अपने हक की लड़ाई व संभावित पुरानी पेंशन योजना पर कोई आघात ना हो ,इसके लिए राष्ट्रीय व्यापी आव्हान के दिशा निर्देश की पालना कर जिले में काली पट्टी बांधकर कर कार्य किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment