भीनमाल-नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर

भीनमाल-नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर भीनमाल उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष गत 16 अगस्त से संचालित बेमियादी धरना प्रदर्शन ओर पीएम व सीएम के नाम संचालित हस्ताक्षर अभियान के तहत शुक्रवार को माली समाज युवा संस्थान भीनमाल द्वारा अध्यक्ष किशोर साँखला के नेतृत्व में पीएम व सीएम के नाम तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया कि भीनमाल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के समस्त गावो व ढाणियों में नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने के लिए वर्ष 2008 में राज्य सरकार द्वारा करीब 371 करोड़ की लागत से नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट तैयार की गई थी।वर्ष 2013 में तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा योजना को मंजूर कर कार्य कार्य चालू करने के लिए बजट आवंटन किया गया था।जिसमें उक्त कार्य वर्ष 2016 में पूर्ण करने का लक्ष्य था,लेकिन कार्य प्रारम्भ होने के बाद निर्वाचित राज्य सरकार, प्रसाशन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते उक्त कार्य को लेकर आवश्यकता अनुसार बजट आवंटन नही करने की वजह से उक्त कार्य कछुआ चाल चल रहा है।यदि बजट आवंटन व कार्य की प्रगति इसी प्रकार रही तो उक्त कार्य वर्ष 2025 तक पूर्ण होना मुश्किल नजर आ रहा है।वर्तमान में भीनमाल शहर में करीब सात दिन व गावो में पेयजल आपूर्ति का इंतजाम नही के बराबर होने की वजह से पेयजल का भारी संकट बना हुआ है।जिसको लेकर आमजन में सरकार, प्रसाशन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है।पेयजल संकट को लेकर नगरवासियों द्वारा गत 18 दिनों से संचालित गैर राजनीतिक धरना प्रदर्शन व आंदोलन को भी नजर अंदाज किया जा रहा है।जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।इस अवसर पर पूर्व नपा उपाध्याय जयरूपाराम माली,कपूरचंद गहलोत,महेंद्र सोलंकी, राजूसिंह माली,मांगीलाल गहलोत, जयरूपाराम माली,मुकेश सुन्देशा, जितेंद्र माली,घेवरचंद राजपुरोहित, शेखर व्यास,मोहनसिंह सिसोदिया,भरतसिंह भोजाणी,जबराराम भाटी,दिनेश भट्ट, सतीश सैन, अशोकसिंह ओपवत,ओट सिंह राव, सांवलाराम परमार,पृथ्वीराज फुलवारिया व हेमसिंह राव सहित बड़ी संख्या में माली समाज की महिलाओं व समिति के सदस्यों ने भाग लिया।


दिनेश दवे नवीन, मोहन सिंह सिसोदिया,महेंद्र सोलंकी, मांगीलाल गहलोत, किशोर सांखला, नरेश कुमार सोलंकी, जीतू सांखला, जबराराम भाटी, सी एल गेहलोत, दीपाराम सांखला, चंपालाल टॉक,कपूर चंद गहलोत, हेम सिंह राव, राजू सिंह परमार, विक्रम सिंह ईराणी, सुरेश बोहरा, सांवलाराम परमार,जयरूपाराम माली, बाबूलाल सुंदेशा, भारताराम सुंदेशा, चतराराम सुंदेशा, दिनेश सांखला ,लालाराम सुंदेशा, पीराराम सुंदेशा, सुरेश परमार,अशोक टी परमार,डॉ दिनेश परमार , अशोक परिहार, महादेवाराम घाँची, लक्ष्मण भजवाड,पार्षद गोमती देवी सांखला,मंजू देवी परमार, गीता देवी, दरिया देवी, सोरम देवी, फाऊ देवी, अनीता देवी, सुंदर देवी, दमयंती देवी सहीत कई महिलाए, माली समाज के लोग व शहरवासी मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment