सिरोही – सर्व हिन्दू समाज ने निकाली आक्रोश रैली

बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार का किया विरोध, राष्टट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जहां देश भर में गुस्सा है, वहीं सिरोही में सर्व हिंदू समाज की ओर से संतो के नैतृत्व में शुक्रवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई. सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर विरोध जताया. हिंदू समाज की इस विशाल आक्रोश रैली को शहर के व्यापारियों का भी समर्थन मिला. विरोध स्वरूप व्यापारियों ने आधे दिन बाजार बंद रखे. रैली में संत समाज के राजूगिरी ,रूपगिरी,शंकरगिरी,महेशदास,तीर्थगिरी महाराज, सहित विभिन्न जाति बिरादरी के पंच प्रमुख भी इस आक्रोश रैली में शामिल हुए । दोपहर 4 बजे रामझरोखा मंदिर से शुरू हुई हिन्दू आक्रोश रेली सरजावाव दरवाजे से सदर बाजार होते हुए नीलमणी चौक,आयूर्वेदिक अस्पताल से होते हुए कलक्ट्रेट पहुचीं जहां रेली में शामिल लोगो ने जोरदार प्रदर्शन कर सर्व हिन्दु समाज के प्रतिनिधी मंडल तीर्थगिरी महाराज,पागलबाबा, रमेश सिंघी,शिवलाल आर्य,शंकर राजाजी, पुखराज लादाजी,भगवतीलाल ओझा,पुष्कर देवल,रंजन प्रजापत ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सोंपा। इससे पूर्व सरजावाव दरवाजे के बाहर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पूतला फूंका। बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न, नरसंहार, बलात्कार व लूटपाट की हो रही घटनाओं के विरोध में जिला मुख्यालय पर सर्व हिन्दू समाज के आवाहन पर लोगों ने आक्रोश रैली निकाली इस दौरान बड़ी संख्या में नौजवानों,महिलाओं ने हाथों मे तख्तियां थामें हिंदुओं पर जुल्म नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारों से पूरा नगर को गूंजा दिया । आक्रोश रैली के माध्यम से भारत सरकार से हताक्षेप कर हल निकालने की मांग उठाई गई। बांग्लादेश में पिछले कई दिन से हिंसा का माहौल है हिंदुओं को टारगेट कर अत्याचार हो रहा है। घर, दुकानों पर आगजनी की जा रही है वहां के हिंदुओं को अपनी जान बचानी मुश्किल पड़ रही है।
संतो का संबोधन – रैली से पूर्व रामझरोखा मैदान में संत राजूगिरी महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू जातियो में न बंटे वो एक जूट हो बांग्लादेश की घटना से समझना होगा कि हमारी रक्षा हमें स्वंय करनी होगी कोई सरकार ,पुलिस,आर्मी आपको बचाने नहीं आएगी आपको अपना बचाव खुद करना होगा । रूपगिरी जी ने कहा कि हिंदू एक है आपस की छोटी-मोटी बातों को भूलकर विश्व में जहां कहीं भी हिंदू पर अत्याचार होता उसके विरोध में हिंदू एक साथ खड़ा होगा। उन्होने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज की बहन-बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। वहां के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। इसके अलावा हिंदुओं को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया जा रहा है, घरों को आग लगाई जा रही है। बांग्लादेश का शासन-प्रशासन हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है। सभा को सामाजिक कार्यकर्ता चेताराम माली ने भी संबोधित किया।

राष्ट्रति के नाम दिया ज्ञापन – सर्व हिन्दू समाज कि ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के उपरांत छात्र आंदोलनों की आड़ में हिंदू समाज के विरुद्ध षड्यंत्र कर बड़ी संख्या में हिंदू समाज की सामूहिक हत्याएं की जा रही है, उनकी संपतियो को नष्ट किया जा रहा है, लूटा जा रहा है, हिंदू माता बहिनों के साथ सामूहिक बलात्कार किया जा रहा है । हिंदू समाज के पूजा स्थलों मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, मूर्तियों को नष्ट भ्रष्ट किया जा रहा है ऐसा लगता है कि यह सब बांग्लादेश को हिंदू विहीन करने का षड्यंत्र है और इसमें बांग्लादेश की सेना, पुलिस सब मूकदर्शक एवम् इस षड्यंत्र में सहयोगी है जिसमें पर्दे के पीछे जमात ए इस्लामी जैसे प्रतिबंधित संगठन भी इस षड्यंत्र में प्रमुख भूमिका में है । बाग्लादेश से आ रहे माता बहनों की चीत्कार के दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं । हिंदू समाज का कत्लेआम और जिहादियों के जश्न के दृश्य यह बताते हैं कि बांग्लादेश का हिंदू समाज किन विषम परिस्थितियों में वहां जी रहा है परिवार के सामने ही परिवार की छोटी-छोटी बच्चियों के साथ में सामूहिक बलात्कार, बच्चों को हत्या कर लटका देने की घटनाएं भारत में हिंदू समाज को उद्वेलित करती है। इन सब परिस्थितियों में बांग्लादेश की सेना एवं नवीन पदस्थ सरकार पर हिंदू समाज को बिल्कुल भरोसा नहीं है कि वह हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई कठोर कदम उठाएंगे। इस नाते आपके माध्यम से हम भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए जो भी कठोर कदम उठाना पड़े इस सरकार को उठाना चाहिए । ज्ञापन में भारत सरकार से देश में बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशीयो पर भी देश भर में बड़ी कार्यवाही करते हुऐ उन्हे खदेड़े । मदरसों एवम् मस्जिदों से आए दिन हिंदू समाज के उत्सवों, शोभा यात्राओं पर हमले होते है देश भर के ऐसे संवेदनशील स्थानों पर दबिश देकर अवैध हथियारों एवं अवैध रूप से रह रहे समाज में आतंक फैलाने वाले समाज कंटको पर सख्त कार्यवाही करें । नवीन पीढ़ी में मदरसों के माध्यम से भरी जा रही कट्टरता, जहर के विरुद्ध कानूनसम कार्यवाही कर ऐसे मदरसों एवम् मौलवियों को प्रतिबंधित करें । देश भर में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से बने हुए एवम् बनाए जा रहे मकबरों, मदरसों, मस्जिदों पर कानून सम्मत कार्यवाही करावें । अन्यथा आने वाले दिनों में भारत में भी इस प्रकार की परिस्थितियां बनने की प्रबल आशंका है।
विपक्षी नेता देश का माहोल खराब न करें – देश में बैठे कुछ नेता भारत का माहौल खराब करने के उद्देश्य से गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं. किसी अन्य देश के लोकतांत्रिक अस्थिरता को भारत के हालात से तुलना करते हैं.। जेहादी एवं अलगांववादी मानसिकता को पुष्ट करने वाले भारत के कुछ नेताओं के बयान इस घटनाक्रम के बाद आ रहे हैं । समस्त हिंदू समाज इन नेताओं की इस प्रकार के बयानों की कठोर शब्दों में भर्त्सना करता है एवं चेतावनी देता है कि विदेशी देशद्रोही ताकतों के षड्यंत्रो में शामिल होकर अगर भारत को किसी भी प्रकार से अस्थिर करने का प्रयत्न किया गया तो इस देश का हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा।

Comments (0)
Add Comment