रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही
राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेज कर रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की हैं ,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष चारण ने बताया है कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा के पटल पर बजट सत्र में कर्मचारियों की चिरप्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति के लिए बनी कमेटीयो की रिपोर्ट को लागू करने की विधानसभा में घोषणा की है जो पिछले दो सरकारों 2017 से 2023 तक कर्मचारियों के लिए वेतन विसगति के लिए बनी खेमराज कमेटी व सावंत कमेटी की अनुशंसा ना तो लागू की गईं थीं ना ही सार्वजनिक किया गया था , लेकिन कर्मचारियों की मुख्य मांग को मानते हुए बजट सत्र 2024 में अपने वेतन विसंगति के लिए बनी कमेटीयो की रिपोर्ट को परीक्षणाधीन बताकर 1 सेप्टेंबर 2024 से लागू करने की घोषणा की है जिसका कर्मचारियों ने स्वागत भी किया है लेकिन इन कमेटीयो की रिपोर्ट की अनुशंसा को सार्वजनिक भी की जाए जिससे कर्मचारियों के संज्ञान में रहे व कर्मचारी भी समझ सके कि क्या अनुशंसा की गई थी , जिससे कर्मचारियों के जेहन में किसी भी प्रकार का कोई संशय ना रहे , मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस को भी सार्वजनिक कर कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के संशय को समाप्त कर 8 लाख कर्मचारियों को राहत देंगे ऐसा संगठन को विश्वास है , सरकार के द्वारा कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की घोषणा से लाखों कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है।