ललीत हौंडा बौद्धिक भारत भीनमाल
भीनमाल – हैरत और अफ़सोस की ही बात है कि जिस देश में पेड़-पौधों को पूजने की प्रथा रही है, आज उसी देश – समाज में पेड़ कम हो रहे हैं। इस धरा की गोद को पुनः हरि-भरी करने की संकल्पना के साथ ही सावन के प्रथम सोमवार को भीनमाल विकास परिषद के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धनवाड़ा में 200 पौधो का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री ओमप्रकाश खेतावत ने कहा कि पेड़ो के बिना जीवन असम्भव है। हमे एक परिवार एक पेड़ लगाना चाहिये। इस अवसर पर अशोक धारीवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी। संदीप देसाई ने बच्चों को बताया कि वृक्ष लगाने से वातावरण में शीतलता रहती है ओर शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। राजेन्द्र छाजेड़ ने कहा कि हर विद्यालय के मैदान के चारो तरफ पेड़ लगाने चाहिए। सुमित बाहेती ने विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की। विवेकानंद बिस्सा ने विद्यार्थियों को शिक्षा व अनुशासन का महत्व बताया। ग्राम विकास अधिकारी विमला सेन ने भीनमाल विकास परिषद के कार्यो की अनुमोदना करते हुए कहा कि भीनमाल विकास परिषद् संस्था स्थानीय क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य कर लोगो को सामाजिक सरोकार से जोड़ रही है। अंत मे विद्यालय परिवार की तरफ से अध्यापक गोपाल बालोत और भरत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश खेतावत , अशोक धारीवाल , संदीप देसाई , विवेकानंद बिस्सा , राजेन्द्र छाजेड़ ,सुमित बाहेती ,दिनेश भाटी, नारायणलाल जांगिड़, सुरेश सोलंकी सहित कई परिषद कार्यकर्ता उपस्थित थे।