मिनी ट्रक की टक्कर से पलटी ट्रॉली, 8 घायल:ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर, हादसे में 8 लोग घायल, छोटे बच्चे बच गए सुरक्षित

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वीरवाड़ा गांव के पास ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर बुधवार सुबह 5:30 बजे मिनी ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 8 लोग घायल हो गए। इस दौरान इनके साथ बैठे 6 छोटे बच्चे सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिरोही अस्पताल भिजवाया।

हादसे की सूचना पर कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सिरोही अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली और परिजनों को सूचना भिजवाई। सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर वीरवाड़ा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार आ रहे मिनी ट्रक की टक्कर से ट्रॉली हाईवे पर पलट गई, जिससे 8 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 घटनास्थल पर पहुंची। एंबुलेंस ड्राइवर सुरेंद्र सिंह ने लोगों की मदद से सभी घायलों को सिरोही पहुंचाया। हादसे में कासगंज (उत्तर प्रदेश) निवासी मोहम्मद इमरान (27), सावित्री देवी (60), रोहिल (30), साधना (26), हारून (26), सुनीता देवी (35), सबीना (30), इरशाद अली (30) और नाजिम (33) घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक कैबिन के अंदर बुरी तरह फंस गया। लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की तो निकाल नहीं पाए। इसके बाद दूसरे ट्रक की मदद से कैबिन के अगले हिस्स को बाहर की तरफ खींचकर निकाला गया।

मिनी ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
ट्रैक्टर ड्राइवर नाजिम ने बताया कि वह सभी लोग यूपी के कासगंज से मजदूरी के लिए डीसा गुजरात जा रहे थे। इस दौरान वीरवाड़ा पेट्रोल पंप के पास उनके पीछे आ रहे मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर पलटते-पलटते रह गया लेकिन ट्रॉली सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में 11 बड़े और 6 बच्चे सवार थे।

Comments (0)
Add Comment