हैदराबाद जीडिमेटला सुचित्रा, सुभाषनगर स्थित श्री राजस्थानी विश्वकर्मा संघ ट्रस्ट भवन में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ सुथार समाज ट्रस्ट, हैदराबाद-सिकंदराबाद के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आज यहाँ अध्यक्ष नेमीचन्द जांगिड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विश्वकर्मा जयंती के तहत रविवार 9 फरवरी 2025को रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। सोमवार 10 फरवरी 2025को पूजा-अर्चना व महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। समारोह के लिए भवन को फूलों व लाइट से सजाया गया। ज्योत प्रज्वलन के बाद जागरण में मरुधरा के स्वामी श्री मदनपुरी जी महाराज राजस्थान ने भजन प्रस्तुत किये। सोमवार को प्रातः बेला में समाज बन्धुओं ने विश्वकर्माजी महाराज की पूजा-अर्चना की।अवसर पर मुख्य अतिथि नेता मधुसूदन चारी का राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया,अतिथियों का राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया गया।समाज बन्धुओं ने विश्वकर्माजी के मंदिर निर्माण हेतु बढ़-चढ़ कर सहयोग राशि की घोषनाएँ की। समाज बन्धुओं के लिए भोजन-प्रसादी की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गयी। अध्यक्ष नेमीचन्द जांगिड़ ने समाज बन्धुओं को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा भगवान को ब्रह्मांड का पहला वास्तुकार माना जाता है, जिन्हें महादेव के त्रिशूल, कृष्ण भगवान के सुदर्शन चक्र व अस्त्र-शस्त्र बनाने के लिए जाना जाता है। जयंती पर्व को विश्व भर में कारीगर, बढ़ई, शिल्पकार, लोहार, श्रमिक हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। आयोजन में अध्यक्ष नेमीचन्द जांगिड़, नारायणराम सुथार,देवकरण जांगिड़, मगाराम, हीरालाल, जवेरीलाल ,रामचद्र, नागरमल, शांतिलाल सुथार,बी. एन. राजशेखर, तेजराज, राजुराम सुथार,सी. एल. शर्मा, गोविन्द सुथार (पंचशील), बाबूलाल सुथार, प्रेम सुथार, शिवलाल सुथार , चेनाराम सुथार, प्रकाश सुथार,व समाज बन्धुओं का विशेष सहयोग रहा। कवरेज पत्रकार रिपोर्टर मिडिया जगदीश सीरवी ने किया। विश्वकर्मा जयंती का संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण BRS Rajasthani यूट्यूब चैनल पर भगवानजी राठौड़ द्वारा किया गया l राठौड़ साउंड आपरेटर बबलू ने किया।धन्यवाद ज्ञापन व महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सवांददाता – जगदीश सीरवी बौद्धिक भारत हैदराबाद जीडिमेटला