जी के गोवाणी राजकीय महाविद्यालय भीनमाल स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश सूची जारी

सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 25 सितम्बर 2021 तक स्वयं उपस्थित होकर करवाना होगा।

भीनमाल। स्थानीय जी के गोवाणी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय भीनमाल में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत सभी संकाय यथा कला, वाणिज्य व विज्ञान की अंतरिम प्रथम मेरिट सूची व प्रथम प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गयी है। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 25 सितम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से अपने सभी दस्तावेज के लिए महाविद्यालय में स्वयं को उपस्थित होना होगा। महाविद्यालय में कला संकाय के लिए एक एवं वाणिज्य व विज्ञान बायों समूह हेतु एक कुल 02 काउटंर खोले गये है। जहां अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा हैं महाविद्यालय में सत्यापन के पश्चात् ही ई-मित्र पोस्टिंग की जायेगी। इसके बाद ही अभ्यर्थी प्रवेश फीस ई-मित्र पर जमा करवा सकेंगे।

महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी मेजर कोमल कत्याल ने बताया कि बगैर दस्तावेज सत्यापन करवाये किसी भी अभ्यर्थी को अलग से फीस जमा करवाने का अवसर नहीं मिलेगा मेरिट
सूची में प्रथम वर्ष कला वर्ग में कुल 433, वाणिज्य में 59 एवं विज्ञान वर्ग बायो में कुल 80 अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है। इसी तरह प्रथम प्रतीक्षा सूची में कला वर्ग में कुल 435, वाणिज्य में 33 तथा विज्ञान बायो में 76 अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है। इस प्रकार तीनों संकाय में कुल 572 अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के अनुसार अवसर दिया गया है। जबकि कुल सीटें 688 हैं। कुल 544 विद्यार्थी प्रथम प्रतीक्षा सूची में है।

विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, कश्मीरी विस्थापित ट्रांससजेंडर, आर्थिक पिछड़े वर्ग की सीटे रिक्त है प्राचार्य डॉ. शिप्रा रानी पोद्दार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संकट के चलते 12 वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिए जाने के कारण इस सत्र अधिकतर महाविद्यालयों में मेरिट ज्यादा रही है।

स्थानीय महाविद्यालय में कला संकाय में सामान्य श्रेणी 89 प्रतिशत, ओबीसी श्रेणी में 84.2 प्रतिशत, अति पि वर्ग की 74 प्रतिशत, अनु जाति 83 प्रतिशत, अनु जनजाति 73.80 प्रतिशत रही वहीं विज्ञान संकाय में सामान्य श्रेणी में 94.8 प्रतिशत, ओबीसी 91.4 प्रतिशत, अति पि वर्ग की 84.2 प्रतिशत, अनु जाति 92 प्रतिशत अनु जन जाति 85.80 प्रतिशत कट ऑफ रहीं है।

वाणिज्य संकाय में सामान्य श्रेणी की 86 प्रतिशत, अ पि वर्ग की 77.8 प्रतिशत, अनु जाति 69.4 प्रतिशत कट ऑफ रही है।
प्राचार्य
जी के गोवाणी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भीनमाल

Comments (0)
Add Comment