घर घर अक्षत का वितरण कर दिया निमंत्रण – जेडी चारण

बौद्धिक भारत समाचार सिरोही

रविवार को सिरोही में स्थित विश्वास टाउनशिप में अयोध्या से आये अक्षत का हिंदू संस्कृति के हिसाब से कुमकुम से किया स्वागत , विश्वास टाउनशिप विकास समिति के जेडी चारण ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है जिसको लेकर पूरे भारत ही नहीं विश्व मे राम भक्तों को निमंत्रण दिया जा रहा है , 500 वर्षों के बाद बड़ा दिन आया है जिसमे नव निर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति को स्थापित की जाएगी , इसके लिए घर घर अक्षत व निमंत्रण पत्र देकर भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है , विश्वास टाउनशिप सिरोही में भी विश्वेन्द्र महादेव मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें घर घर जाकर निमंत्रण देने का निर्णय किया गया व 22 जनवरी को टाउनशिप में भव्य समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया , जिसमे दीपो से सजाना ,मंदिर को रौशनी से सजाना , व भजन संध्या का आयोजन करने का निर्णय लिया है ,जीवत दान चारण, कमलेश त्रिवेदी,जीवन कुमार पुरोहित, राजू पुरोहित, जेठूसिंह , हितेश पुरोहित,हर्ष माथुर , सुबोध सहाय सिन्हा, रतन सिंह, मुकेश मेवाड़ा ,फूलचंद सुथार, मनजीत सिंह, सहित सोसायटी के कई सदस्य उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment