सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलदर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलदर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया , व्यवस्था प्रभारी नर्सेज़ अध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलदर में पिछले तीन साल से डॉ बद्री प्रसाद यादव कार्यरत है , अभी इनका उच्च अध्ययन (PG ) में सलेक्शन हुआ है और आगे अब अजमेर में मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगे , कोरेना काल मे भी सराहनीय कार्य किया था हमारे हॉस्पिटल के लिए गर्व की बात है कि पिछले तीन साल में तीन चिकित्सा अधिकारी का उच्च अध्धयन में सलेक्शन हुआ है जो आगे उच्च अध्धयन कर वापस बड़े हॉस्पिटल में आकर जनता के लिए सेवाएं देंगे

उसका लाभ आमजन को मिलेगा , चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ निहाल सिंह मीणा ने कहा कि जब हम इस चिकित्सा पेशे में आये है वो पूर्व जन्म किये अच्छे कार्यो का परिणाम है हमारा चिकित्सीय धर्म ही समाज के आमजन की सेवा करना है , डॉ बद्री प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलदर के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया , डॉ निहाल सिंह मीणा, डॉ बद्री प्रसाद यादव, राजेन्द्र कुमार यादव , नर्सेज़ अध्यक्ष जीवत दान चारण , विक्रम कुमार जीनगर, लोकेश कुमार ,राजेश कुमार सांगवान, हेमलता मीणा, माया कुमारी ,कमला कुमारी , नीरज कुमार परिहार , ऋषि राज सिंह , कविता ,सुरेश कुमार सरवन ,सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे

Comments (0)
Add Comment