सुभाष पटेल बौद्धिक भारत राजपुर
बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के ग्राम खजुरी में आज से प्रारंभ होगा मेला जिसके चलते आज मेला ग्राउंड में झुले व दुकानें आना और लगना शुरू हो गई है संत सिंगाजी महाराज की जन्म-स्थली ग्राम खजुरी में 464 वा मेला लगने जा रहा है जो की इस वर्ष भी 15 दिवसीय लगेगा जिसमें मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र सहित प्रदेश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं सरद पूर्णिमा व पड़वा को भारी संख्या में भक्त जन बाबा के दर्शन करने खजुरी पहुंचते हैं ग्राम पंचायत खजुरी के सहायक सचिव दिलीप बताया कि मेले की तैयारीया पूर्ण हो चुकी है आज लाइन भी डल चुकी है मेला 25 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 8 नवम्बर को समापन होगा।