वगतापुरा में चार दिनों से पानी की किल्लत, नहीं आ रहा है पानी ग्रामीणों में आक्रोश।

हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत रानीवाड़ा

बड़गांव के निकटवर्ती रामपुरा ग्राम पंचायत के वगतापुरा गाव मे पिछले काफी समय से पानी की भारी समस्या हो रही है आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारी द्वारा समय पर पानी नहीं खोलने से रोजमर्रा के कार्यों में काफी परेशानी हो रही है समस्या का समाधान नहीं होने पर महिलाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी।

Comments (0)
Add Comment