2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के जीपीएफ खाता नम्बर जारी –जेडी चारण।

निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार

नेशनल मूमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन योजना के प्रदेश संयुक्त सचिव,सह प्रभारी उदयपुर संभाग जिला समन्वयक सिरोही जीवत दान चारण ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए बताया कि देश में सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना लागू कर 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों व अधिकारियों को बड़ी सौगात दी थी लेकिन कर्मचारियों को जीपीएफ़ खाता खुला नहीं था ना ही नम्बर आवंटित हुए थे जिससे कर्मचारियों में एक भय का वातावरण महसूस किया जा रहा था , की अभी आधी अधुरी तो पेंशन योजना लागू नहीं कि है, लेकिन जैसे ही जीपीएफ खाता नम्बर जारी हुए कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी , NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष कोजा राम सियाग के नेतृत्व में जुलाई माह में इस सम्बंद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का भी जयपुर में आयोजन किया गया था , सरकार से वार्ता कर इसका हल निकलाने का आग्रह किया गया था सरकार ने आश्वस्त किया था कि कर्मचारियों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है प्रदेश सचिव मनोज नालियां ने कहा कि इस पहल से कर्मचारियों व अधिकारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और भविष्य के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे , जीपीएफ खाता नम्बर जारी होने से नियमानुसार कर्मचारी ऋण व अन्य सुविधाएं मिल सकेगी।

Comments (0)
Add Comment