नर्सिंग अधिकारियों की सुरक्षा की मांग, भयमुक्त वातावरण में कर सके कार्य -जेडी चारण।

निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार

राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति सिरोही के बैनर तले विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति सिरोही के जिला संयोजक, जोधपुर संभाग प्रभारी जीवत दान चारण ने बताया कि हाल ही दो दिन पहले रात्रि ड्यूटी में इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर जिला अस्पताल सिरोही में मरीज के परिजन के द्वारा नर्सिंग अधिकारियों से मारपीट व महिला नर्सिंग अधिकारी को धका मुकी , गाली गलौज किया जिससे नर्सेज में रोष व्याप्त है , कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है इस प्रकार के हर रोज कोई न कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा कर्मचारियों को धमकाया जाता है , जिला अस्पताल में पुलिस चौकी स्वीकृत है ,लेकिन पूरा अस्पताल एक पुलिसकर्मी के भरोसे रहता है वह पुलिसकर्मी भी ओंनकाल रहता है जिससे असामाजिक तत्व खुले आम धमकी व मारपीट तक कर के निकल जाते हैं ,जिला अस्पताल में कई महिला नर्सिंग अधिकारी भी सेवाएं दे रहे हैं उन सभी मे भय व्याप्त है , कार्यस्थल पर सेवाएं देते वक्त हर समय अनहोनी की आशंका रहती है , जिसको लेकर जिला प्रशासन को पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा था लेकिन अभी भी पुलिस कर्मियों को नहीं लगाया गया है ,आज फिर अवगत कराया गया है , की जल्द से जल्द पुलिस कर्मियों को लगाया जावे , राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति सिरोही के जिला संयोजक व सहसंयोजक विद्याधर सियाग , सीमा प्रजाति , प्रभु सिंह जोधा, शक्तिसिंह राठौड़, महिपाल लखेरा ,प्रवीण सिंह गोयल ने कहा कि अभी जो अस्पताल में घटना घटित हुई है इसकी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जावे जिससे क़ानून व्यवस्था का एतबार रहे , नर्सिंग अधिकारी भय मुक्त वातावरण में कार्य कर सके , अगर पुलिस के द्वारा लीपापोती की गई तो जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुई तो समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी , दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर नर्सज को न्याय मिले ,जीवत दान चारण, शक्ति सिंह राठौड़, विद्याधर सियाग, प्रभु सिंह जोधा, सीमा प्रजापति,महिपाल लखेरा ,कमलेश जीनगर, ललित आर्य,प्रवीण सिंह गोयल, रामदयाल मेघवाल , श्यामलाल बैरवा , डूंगा राम , मानवेंद्र सिंह, गिरिराज वर्मा,दिलीप कुमार कुमावत ,सतीश गरासिया,सहित कई नर्सिंग अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment