39 वर्षो तक सरकारी सेवा ,जहाँ पढ़ाई की वही पदस्थापित होकर प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त।

निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार

जुलाई महीने में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी ,अधिकारीयो की लंबी फेरीयस्त रहती है , कल उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलदर में भी भवँर दान चारण प्रधानाचार्य का सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन इनके गांव पुनावा में रखा गया था जो भव्यता के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , प्रधानाचार्य ने जिस स्कूल से पढ़ाई की थी वही 1984 में पदस्थापित हुए व पदोन्नति के बाद उसी स्कूल में प्रधानाचार्य पद से 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए , स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इनके पिताजी भी 25 वर्षो तक लगातार ग्राम पंचायत आमलारी के सरपंच पद पर रहते समाज सेवा की, भामाशाह के रूप में भी इसी परिवार ने गांव में मंदिर, बस स्टैंड, अस्पताल के लिए भूमिदान , सामुदायिक भवन, आदि का निर्माण करवाया है उसी कड़ी में इनके तीनो पुत्र कहीं न कही किसी रूप में सरकारी सेवा में रहते हुए समाज सेवा कर रहे हैं , आज सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य के बाद एक भाई ग्राम पंचायत आमलारी में 15 वर्षों से उप सरपंच के रूप में समाज सेवा कर रहे हैं ,व सबसे छोटे जीवत दान चारण चिकित्सा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के रूप में पदस्थापित है व नर्सेज के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष है , सरकारी कार्य के अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों के लिये हमेशा सम्प्रतित रहते हैं व सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका में सदा प्रथम पंक्ति में खड़े रहते हैं , सेवानिवृत्त समारोह में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के सलाहकार माननीय विधायक संयम लोढ़ा, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित,तेजा राम मेघवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सिरोही, प्रकाश कुमार प्रजापत नगर कांग्रेस अध्यक्ष सिरोही, डॉराजेश कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही, हमीर दान चारण विकास अधिकारी सिरोही,डॉ भूपेन्द्र सिंह ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पिण्डवाड़ा, डॉ नरपत दान SMO कालंद्री, राजेन्द्र सिंह आढ़ा चारण समाज अध्यक्ष सिरोही ,हिमत राम सुथार पूर्व सरपंच जावाल,संजय अग्रवाल विश्वास बिल्डहोम डायरेक्टर, श्री चंद लाम्बा , गोमाराम देवासी सरपंच प्रतिनिधि सिलदर , महिपाल सिंह उप सरपंच सिलदर,किशोर सिंह जेला व भवानी सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य ,राजनेताओं के अलावा शिक्षा , स्वास्थ्य, पंचायती राज, राजस्व, बिजली, पुलिस, के कई अधिकारी व कर्मचारीने भी उपस्थिति होकर हार्दिक शुभकामनाएं दी स्थानीय व आसपास के ग्रामीण का अपार जनसमूह व स्कुल के अध्यापकों ने प्रधानाचार्य को भाव भीनी विदाई दी व रैली जुलूस के रूप में नाचते गाते सिलदर से पुनावा सेवानिवृत्त समारोह में सभी उपस्थित हुए।

Comments (0)
Add Comment