योगेश टाक बौद्धिक भारत सरूपगंज
टोल नाका से सरुपगंज की तरफ दोनो और सड़क के पास पुरी लाइन आज एक महिने से खोद कर जस कि तस पड़ी हैं एन एच आई के ठेकेदारो ने खोद रखी है जमीन करीब सभी दुकानदार होटल व्यवसायी मैकेनीक टायर पंचर चाय ठेले वाले जो रोज कमाते हे और घर चलाते है इससे परेशान है न ठेकेदार आगे काम कर रहे है अभी बारिश मे इसमे पानी भरता है हालात यह हे की यहा तक की अपनी दुकान तक जाना भी लोगो को मुश्किल काम हो गया है व व्यापार ठप हो चुका हे और लंबे समय से बंध पड़े सड़क के कार्य से बड़े हादसे होने की संभावना हे इन बाबत ठेकेदारों को शीघ्र कार्य शुरू करने की आवश्यकता है वहा के बासिंदो ने अधिकारियों से अनुरोध किया हे की रुके हुए सड़क के कार्य को जल्दी शुरू कर पूर्ण किया जाए अन्यथा उनकी रोजीरोटी के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता हैं।