नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत रानीवाड़ा में कांग्रेस सरकार के विरूद्ध एफआईआर कैम्प का हुआ आयोजन।

हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत रानीवाडा

रानीवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की ओर से चलाए जा रहे नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत आज रानीवाड़ा में एफआईआर कैम्प लगाकर लोगों से कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई गई। राजस्थान में बेतहाशा बढ़ते अपराध, खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार, दलित और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, बदहाल हो रहे राजस्थान के किसान, पेपर लीक से युवा हो रहे परेशान, बहन-बेटियों का हो रहा अपमान, तुष्टिकरण ने छीनी आन और रूका विकास जन-जन परेशान जैसे विषयों पर स्थानीय लोगों से शिकायतें लिखवा गई। कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक मुकेश खण्डेलवाल ने बताया कि अब तक 177 लोगों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ एफआईआर कैम्प में शिकायतें दर्ज करवाई जा चुकी हैं और ये कैम्प निरंतर चलेगा। आमजन कभी भी भाजपा कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 8140-200-200 पर मिस्ड कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रिडमल सिंह डाबी, गंगा सिंह सुरावा, गोदाराम चौधरी, केराराम भील, रायमल भील, दिनेश कुमार भील, प्रवीण कुमार चौधरी, हरचन्द देवासी, दलपत पुरोहित, चमनाराम देवासी, नाथाराम देवासी, हरकन देवासी, दीपक प्रजापत, अदाराम चौधरी, पूराराम चौधरी, जोर सिंह राजपूत, पाताराम माली सहित कई आमजन उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment