पानी की नगरी में पानी को तरसते वार्ड नंबर 8 के बाशिंदे।

हितेंद्र जोशी बौद्धिक भरत रानीवाड़ा

आदर्श ग्राम पंचायत बड़गाँव में आधे गाव में वार्ड 8 ओर 9 ओर 10 ओर 13 में पिछले कई समय से पानी की समस्या हो रही है जिसमे पानी के बने टांके से पाइप लिकेज की वजह से आधा तो पानी व्यर्थ बह जाता है इस पर कोई भी ध्यान नही दे रहा है इसकी वजह से पानी की सप्लाई बाधित होती है और दूसरी तरफ बार बार मोटर जलने के हवाला देकर पानी नही दिया जाता है और पानी आए तो आधा घण्टा एक दिन छोड़कर वो भी पानी के समय लोग मोटर चालू करते है इस वजह से पानी की समस्या और बढ़ जाती है वार्डपंच प्रतिनिधि इम्तियाज छिपा का कहना है कि आधा गाव में सप्लाई नर्मदा से हो रही है तो फिर मामा कालोनी ओर वार्ड 9 ओर 10 ओर 13 में नर्मदा की सप्लाई क्यो नही ओर रोज पानी एक दिन छोड़कर एक दिन की बजाय पानी की सप्लाई रोज की जाए क्यो की पानी एक दिन छोड़कर आता है और एक तरफ 2 घण्टे तो दूसरी तरफ 1 घण्टा भी पानी नही आता है इसलिए अगर इन समस्या का समाधान अगर नही हुआ तो जल्द हम धरने पर बैठेंगे ओर इसकी जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी।

Comments (0)
Add Comment