शिया दाऊदी बौहरा समाज द्वारा आका हुसैन शहादत जुलूस मातम के साथ निकाला।

हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत रानीवाड़ा

रानीवाड़ा के निकटवर्ती बड़गांव कस्बे में मोहर्रम के अवसर पर शिया दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आका हुसैन की शहादत जुलूस मातम के साथ मेन बाजार से मस्जिद तक निकाली गई जिसमें बोहरा समाज के सदर जनाब मुल्ला, मुस्तफा भाई, सैफुद्दीन भाई,फखरुद्दीन, ताहिर भाई, खोमेजाभाई, हुसैन भाई, शब्बीर हुसैन पूर्व सरपंच बड़गांव , शब्बीर हुसैन (भास्कर) मोईज,ताहेर, अब्बास भाई, इनायत भाई, मुस्तफा भाई, हुसैन भाई सभी ने मिलकर रैली के माध्यम से जुलूस निकालकर इस मातम को मनाया।

Comments (0)
Add Comment