रेडीमेड कपडा व्यापार संध सरूपगंज का स्नेह मिलन समारोह वास्तानजी में आयोजीत किया गया।

योगेश टाक बौद्धिक भारत सरूपगंज

कपड़ा व्यापार संघ के सरक्षक श्रवण अग्रवाल ने बताया की आज वास्तानजी मंदिर में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई सभी का आपसी परिचय करवाया गया व संगठन को मजूबत करने के लिए एक राय होने पर विचार विमर्श हुआ इस अवसर पर अध्यक्ष माधुभाई राव कोषाध्यक्ष सुरेश टाक कमेटी सदस्य राजूभाई विष्णु रावल संजय नामदेव वेलाराम देवासी भौपाल राव ललीत भाई व कपड़ा व्यापार संघ सदस्य मौजूद रहे साथ ही आमंत्रित सयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेश जैन व कार्यकारीणी सदस्यो सरुपगंज व्यापार मडंल संस्थान के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व उनकी कार्यकारीणी सदस्यो का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

Comments (0)
Add Comment