जयश्रीराम एकल अभियान अंचल भीनमाल मासिक रिपोर्ट कलेक्शन एंव अंचल समीक्षा बैठक

जयश्रीराम एकल अभियान अंचल भीनमाल मासिक रिपोर्ट कलेक्शन एंव अंचल समीक्षा बैठक आज स्थानीय कार्यालय मैं अंचल समिति अध्यक्ष श्री किशनाराम जी माली की अध्यक्षता में संपन्न हुई भाई साहब ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रवास के बारे में ग्राम सन्यास के बारे में चर्चा की इस दौरान भाग कार्यालय प्रमुख सुराराम व अंचल कार्यालय प्रमुख दशरथ कुमार ने रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया अंचल अभियान रमेश कुमार ने पिछले माह की कार्य समीक्षा आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर मेवाराम अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख एवं समस्त सेवाव्रती उपस्थित रहे

Comments (0)
Add Comment