हनुमान सिंह राव बौद्धिक भारत पाली
सादड़ी बस स्टैंड इन दिनों अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ है। पालिका के बाहर से लेकर दूर-दूर तक निजी वाहनों की पार्किंग से रोडवेज बसों के आवागमन व साइड लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड के एक भाग में पालिका कार्यालय स्थित है। इन दिनों मंहगाई राहत शिविर एव टेंडर प्रक्रिया को लेकर आमजन सहित ठेकेदारों के निजी वाहन बस स्टैंड पर अस्त व्यस्त पार्किंग कर दिए जाते है। पालिका की गाड़ियों को बस स्टैंड के बीचों बीच अव्यवस्थित पार्किंग किया जाता है जिससे रोडवेज बसों का निकलना मुश्किल हो जाता है। रोडवेज बस चालक 5 मिनट तक हॉर्न बजाता रहता लेकिन वहा खड़े वाहन चालक गाड़ी को बीच से नही हटाते है। बस स्टैंड पर हो रहे स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण के कारण रोडवेज बसों को निकलने में परेशानी होती है। कई बार इस परेशानी से रोडवेज चाक बाइपास होकर गुजर जाते है और राहगीर वाहनों का इंतजार करते रहते है निजी वाहनों की पार्किंगस के लिए पालिका को व्यवस्थित जगह बनानी चाहिए ताकि कभी भी कोई हादसा नही घट पाए।