अमित मेहता बौद्धिक भारत फालना
अग्रवाल समाज समिति खुडाला फालना के सौजन्य से अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा मेहंदी सिखाने का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 जून से प्रारंभ होगा इस कार्यक्रम की जानकारी पूनम गोयल ने देते हुए बताया कि इच्छुक महिलाएं बहने मोनिका अग्रवाल,बीना गुप्ता,कुसुम अग्रवाल,सुरभि गोयल,माधुरी अग्रवाल के संपर्क सूत्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती है निशुल्क क्लासेज 25 जून से प्रारंभ होगी निशुल्क क्लासेज का स्थान आदर्श विद्या मंदिर खुडाला होगा एवं लिखवाया गया नाम का रजिस्ट्रेशन 25 जून 2023 से 5 दिन पूर्व भरा जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया है