जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक सम्पन्न।

किशन माली बौद्धिक भारत सिरोही

पिण्डवाडा । जनजाति सुरक्षा मंच जिला सिरोही की बैठक हिन्दू धर्मशाला में संपन्न हुई, बैठक में स्थानीय विधायक समाराम गरासिया, वित्त कमेटी के भूराराम पुरोहित, किरण् राज पुरोहित, रतन गरासिया, भुवनेश पुरोहित, दिनेश ख ण्डेलवाल, जनजाति सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष धनाराम मीणा, जनजाति हुँकार रैली आयोजन समिति के संयोजक बाबुभाई गरासिया, सचिव प्रभुराम गरासिया, लादूराम गरासिया के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई।इस बैठक मे भूराराम पुरोहित ने अनुच्छेद 341 तथा 342 को विस्तार रूप से समझा कर धारा 342 को संशोधन करने के लिए 18 जून उदयपुर में आयोजित होने वाली हुँकार रैली मैं अधिक से अधिक संख्या मैं आने का आह्वान किया ओर उन्होने बताया कि जिन लोगो ने धर्म परिवर्तन कर लिया है उन्हें डिलिस्टिंग कर मिल रही सुविधाओ ओर आरक्षण् से वंचित किया जाए। साथ ही जिले में हुँकार रैली के निमित्त प्रत्येक ग्राम स्तर पर बैठके आयोजित कर प्रमुख लोगो की टोलियो बनाने ओर प्रत्येक ग्राम पंचायत से वाहन व्यवस्था कर हुँकार रैली में जाने की योजना एवं पिण्डवाडा, आबूरोड, रेवदर, स्वरूपगंज के प्रमुख कार्यकर्ताओ की वित्त समिति बनाकर अधिक से अधिक धन संग्रह करने की योजना बनाई गई ।इस अवसर पर परिषद से विभाग संगठन मंत्री नवल राम, अशोक सेन, शंकर शर्मा, चोपाराम गरासिया, भगाराम, जोगाराम एवं जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Comments (0)
Add Comment