हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत रानीवाड़ा
माताजी मंदिर के पास कई दिनों से बिमार एवं गंभीर घायल नंदी को डाक्टर मुकेश भाई पटेल के सहयोग एवं श्री राम सेना गौ भक्तों की सहायता से पीकप में भरकर सोडाल गौशाला में इलाज के लिए भेजा जहां पर इसका ओप्रेशन उपचार किया जाएगा इस दौरान डाक्टर मुकेश भाई पटेल, मोडसिह दहिया, अर्जुन सिंह गोहिल, सुरेश भाई मोदी, रविन्द्र कुमार जोशी, सुरेश भाई कामदार, भंवर लाल सुथार, मेहुल श्रीमाली, लक्ष्मण दर्जी, सहित कई लोग मौजूद थे।