आगामी 25 जून को सिरोही होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

ललित जोशी बौद्धिक भारत रेवदर

सिरोही । सिरोही में 25 जून 2023 को आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत को लेकर ब्राह्मण समाज बंधुओं ने ली बामनेरा मे बैठक । इस बैठक मे पधारे समाज बंधु श्रीमान महेंद्र जी रावल अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन , श्रीमान योगेश जी दवे , श्रीमान हितेश जी ओझा सिरोही ,श्रीमान कल्पेश जी गोल ,श्रीमान दाधीच भाई एवम श्रीमान रमेश जी रावल आदि सभी ब्राह्मण समाज के बंधुओं ने बामनेरा में समाज बंधुओं से संपर्क किया बामनेरा में रमणीक त्रिवेदी सरपंच ग्राम पंचायत बामनेरा और अध्यक्ष विप्र सेना सुमेरपुर के सानिध्य में चारभुजा के मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी समाज बंधुओं ने सर्वसम्मति से ब्राह्मण महापंचायत में जाने का फैसला किया सरपंच त्रिवेदी ने बताया कि ब्राह्मण 36 कौम को साथ में लेकर चलने वाला जाती है ब्राह्मण को केवल एक जाति विशेष तक सीमित नहीं रख सकते ब्राह्मण शब्द अपने व्यापक ब्राह्मण संस्कार का नाम है इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी समाज बंधुओं को वहां पर सपरिवार सभी समाज बंधुओं ने मिलकर एक सहमति बनाई और पंचायत मे चलने का फैसला किया इस महापंचायत में जाने के लिए सरपंच साहब रमणिक त्रिवेदी द्वारा स्वयं के खर्च से बस की व्यवस्था की गई इसके लिए सभी समाज बंधुओं और सभी समाज बंधुओं ने सभी मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत किया अंत मे परशुराम जी का जयकारा कर बैठक का समापन किया इस बैठक मे भैरूशंकर ओझा, नारायण भाई ओझा ,शांतिलाल जी त्रिवेदी ,मुरलीधर जी दवे, मोफत लाल जी त्रिवेदी, पन्नालाल जी त्रिवेदी, नन्द किशोर जी, सत्यनारायण त्रिवेदी ,चेतन जी दवे ,राजेश जी त्रिवेदी ,हजारीमल जी ,अशोक जी ,महेंद्र जी दवे, ओटा लाल जी ,मोहब्बत सिंह राजपुरोहित, वख्तावर सिंह जी राजपुरोहित ,रमेश जी राजपुरोहित ,कीर्ति ओझा, सत्यनारायण त्रिवेदी ,किशोर भाई पुजारी, मित त्रिवेदी, निशित त्रि वेदी ,गौरव त्रिवेदी , दयाशंकर जी, हेमा राम जी, दुर्गाशंकर जी, दिनेश कुमार, अशोक जी त्रिवेदी, हर्ष त्रिवेदी, हितेश त्रिवेदी, आदि सभी समाज बंधु उपस्थित रहे ।

Comments (0)
Add Comment