ललित होंडा बौद्धिक भारत भीनमाल
भीनमाल यूथ फ़ॉर नेशन संन्था भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिन 15 शिविर आयोजित होगा । इसमें भीनमाल के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। शिविर को लेकर प्रभारीयो की नियुक्ति भी की जा चुकी है। प्रथम शिविर का शुभारंभ तातोल गाँव मे होगा। इनके जानकारी संन्था के रक्तदान प्रभारी रमेश फुलवारिया ने दी।