ललित जोशी बौद्धिक भारत रेवदर
रेवदर। गर्भवती महिला के मात्र 4 ग्राम हीमोग्लोबिन होने पर भी गर्भवती महिला सहित चार हाई रिस्क डिलीवरी केसो की डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी। करोटी स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है। पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है। जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
इसी क्रम में सुमेरपुर के एक निजी हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को बोला सिजेरियन ऑपरेशन के लिए जिस पर उसके परिजन रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी के पास पहुंचे जहां डॉ भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी। श्रीमती प्रीतिदेवी पत्नी अमृत कुमार सुथार निवासी बलवना (सुमेरपुर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सुमेरपुर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहां बहुत देर भर्ती रखने के बाद गर्भ में बच्चे की जान का जोखिम बता कर वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से छुट्टी लेकर परिजन रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। जहाँ डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा एवं सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया। वही मात्र 4 ग्राम हीमोग्लोबिन वाली गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर भी डॉक्टर एसएस भाटी ने मानवता का परिचय दिया।