राजस्थान प्रतिपक्ष नेता राजेंद्रसिंह राठौड़ ने ली जालोर जिले की बैठक
ललित होंडा बौद्धिक भारत भीनमाल
भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर के जालोर नगर जालोर ग्रामीण उम्मेदाबाद मंडल की बैठक का आयोजन जालोर में किया गया । बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मई को आबूरोड दौरे को लेकर राजस्थान प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में आयोजित की गई ।
बैठक में राजेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले आबूरोड में जनता से वादा किया था की वो शीघ्र ही आबूरोड में जनता से मिलने आएंगे इसी वादे को निभाने हेतु प्रधानमंत्री आबूरोड आ रहे है । राजेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा देश में अनेक जनकल्याणकारी योजना लागू की गई है जिससे आम जनता को बड़ा लाभ मिला है । राजस्थान के भ्रष्ट कांग्रेस सरकार द्वारा आम जनता का शोषण किया जा रहा है किसानों से किए गए कर्जमाफ़ी के वादे को 4 साल में पूरा नहीं कर सके है । राज्य में बिजली बिलों में बढ़ोतरी करके लोगो को राहत कैंप के माध्यम से गुमराह किया जा रहा है । जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा की 10 मई को आबूरोड की जनसभा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को लेकर जाना है । राज्य की भ्रष्ट निक्मकी सरकार के खिलाप लोगो में भारी आक्रोश है आने वाले चुनावों में राज्य में भारी बहुमत से भाजपा को सरकार बनेगी । जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा की जिले से हजारों की संख्या में लोग नरेंद्र मोदी की जनसभा में भाग लेंगे । प्रदेश की नाकारा सरकार में लूट डकैती घुसखोरी की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन राजस्थान की सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है । राज्य सरकार जनता के रुपयों का दुरुपयोग खुद की सरकार बचाने में व्यय कर रही है ।
जिले में लोगो को पेयजल नही मिल रहा है जिसके लिए लोगो की टैंकरों से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है । जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा देश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू को गई जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है लेकिन राजस्थान की डूबता जहाज कांग्रेस पार्टी द्वारा थोथी वाहवाही और जनता को गुमराह करने के लिए भीषण गर्मी में भी राहत कैंप के नाम पर आमजनता को लाइन में लगा कर धक्के खाने को मजबूर किया जा रहा है जो कार्य घर बैठे हो सकता है उसके लिए लोगो को धक्के खाने पड़ रहे है । जिले में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर स्कूलों में आध्यपको की कमी है जिससे कारण सरकारी विभागों से जनता का मोह भंग हो रहा है । जिला मीडिया प्रभारी भावेश सोनी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आबूरोड दौरे को लेकर जिले में बूथ स्तर तक बैठको का आयोजन किया जा रहा है और प्रदेश प्रतिपक्ष नेता राजेंद्रसिंह राठौड़ द्वारा जिले के सभी विधानसभाओं में बैठको का दौर जारी है । 10 मई को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आबूरोड पहुंचकर मोदी जी की जनसभा में सम्मिलित होंगे । इस दौरान राजस्थान प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित जालौर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी राजेंद्र पालीवाल भवानीसिंह बाकरा खेमराज देसाई जिला महामंत्री हरीश राणावत पुखराज राजपुरोहित गजेंद्रसिंह सिसोदिया मंजू सोलंकी प्रवीण कुमार माली भुरसिह देवकी महेंद्र मुणोत दीपसिंह धनानी बाबुलाल मेघवाल सुशील सेन डिम्पलसिह चौहान अम्बालाल व्यास बजरंगसिंह राठौड़ जालौर नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी जालौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भागली नाथुसिह तिखी बंशीसिंह चौहान परमवीरसिंह भाटी पहाडसिंह राव बोरली दिलीप सोलंकी इन्द्र गर्ग नरपतसिंह देबावास ओटाराम सोलंकी अचलसिंह परिहार मंजु मेगवाल दिनेश महावर रतन सुथार प्रेमाराम देवासी ऊतम गर्ग स्वरूपसिंह रेवत शंकर भादरु संजय बोराणा महेश भट्ट राजेंद्र टांक दिनेश बारोट दिलीप भट्ट मेथी देवी घासी हीरालाल देवासी नंदु सोनी विक्रम सोलंकी छगनदास रामावत लालसिंह गोविंदला जबराराम माली जोगोश सेन गीता बारोट प्राची कंवर माटी इंदु चौधरी पिंकी गहलोत गायत्री गोंड विमला बिश्नोई राव हेमेन्द्रसिंह बगेड़िया जोगाराम चौधरी जितेन्द्रसिंह केशवना संजय रावल भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे है।