हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत रानीवाड़ा
रानीवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 मई को आबूरोड़ आगमन पर सभा स्थल पर भारी तादाद में लोगों को ले जाने, वाहन एवं भोजन व्यवस्था संबंधी तैयारियों को लेकर रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने रानीवाड़ा विधानसभा के पांचों मंडल जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, बडगांव, करड़ा एवं सांकड़ की बैठक ली। जिसमें सभी मंडल पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र एवं बूथ समिति पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। देवल ने कहा कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक 10 मई को आबूरोड़ जाएंगे। देवल ने वाहन व्यवस्था को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वाहनों पर भाजपा की झंडियां, स्टीकर, वाहन क्रमांक आदि लगाकर चलना है। सभी मंडलों को पम्पलेट उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिनको गांवों में जाकर आमजन को सूचना करनी है। सभी वाहनों के नंबर, वाहन प्रभारियों की सूची बनाकर भाजपा कार्यालय रानीवाड़ा को भिजवानी है। 9 तारीख को ये सूची आबूरोड़ में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी जाएगी एवं प्रधानमंत्री जी की सभा की तैयारियों को लेकर व्यवस्था देख रहे पार्टी पदाधिकारियों को भी दी जाएगी जिससे सभास्थल तक पहुंचने में किसी भी कार्यकर्ता को असुविधा नहीं हो। मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर रानीवाड़ा विधानसभा के प्रभारी लगाए गए बालोतरा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी. चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को दौरे संबंधित जानकारी दी और मंगलवार दोपहर 12 बजे तक वाहनों की सूची मय वाहन प्रभारी के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने को कहा।