सिरोही रत्न से सम्मानित होना गर्व की बात —जेडी चारण

आबू रोड के मावल स्तिथ रिसोर्ट में इलोक्ट्रोनिक मीडिया फर्स्ट इंडिया चेनल के द्वारा सामाजिक सरोकारों के लिए किए गए नवाचार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य किये हुए कर्मचारियों, अधिकारियों , सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह को सिरोही रत्न पुरुस्कार से नवाजा गया , राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया कि इस भव्य समारोह में सरकारी सेवा करते हुए चाहे कोरेना काल हो , सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार ,प्रसार पोलियो अभियान, कोरेना टीकाकरण , परिवार कल्याण व सामाजिक सरोकार ओर कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षरत होने के नाते मुझे भी सिरोही रत्न से माननीय केबिनेट मंत्री राजस्व विभाग राजस्थान सरकार के हाथों पुरुस्कार से नवाजा गया , गाँव, ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक राज्य सरकार ने पूर्व में भी सम्मानित किया गया है जो मेरे लिए गर्व की बात है , इस मोटिवेशनल से आगे भी ओर बेहतर तरीके से कार्य करने का हौशला अभजाई होता है , चेनल ख़बरों तक ही सीमित नहीं है , समाज के उत्थान ओर महती भूमिका निभाने वालो को भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है , साथ ही चिकित्सा विभाग के डॉ भूपेन्द्र प्रताप सिंह ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पिंडवाड़ा, मेडिकल कॉलेज सिरोही के कार्यकरारी अध्यक्ष प्रभु सिंह जोधा , हनुमंत सिंह, महिला दर्शिका अल्पा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए पुरूस्कृत किया गया , समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट राजस्व मंत्री रामपाल जाट, जगसी राम कोली विधायक रेवदर, समा राम गरासिया,रतन देवासी पूर्व मंत्री, विधायक पिंडवाड़ा , जिला कलेक्टर डॉ भवर लाल,पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित कई कर्मचारी ,अधिकारी , सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह महानुभाव उपस्थित थे

Comments (0)
Add Comment