माननीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मानकर समाज को ₹50000 का डीजे साउंड दिलाने का दिया विश्वास।

सवांददाता कमल मायला बौद्धिक भारत धार मध्य प्रदेश

मानकर समाज उत्थान समिति कवटी में माननीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने 22 फरवरी को माल सिंह जी वास्केल के यहां शादी में पधार कर विधायक महोदय ने मानकर समाज को ₹50000 डीजे साउंड दिलाने की बात कही डॉ हीरालाल अलावा जी का मानकर समाज उत्थान समिति की तरफ से बहुत आभार व्यक्त किया गया एवं इस अवसर पर राधेश्याम अलावा,संग्राम गहलोत अजय मायला जितेंद्र जमरा, मुकेश राठौड़, भारत सिंह मायला सहित मानकर समाज उत्थान समिति कवटी के गणमान्य समाज बंधू उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment