नारायणलाल सेंणचा बौद्धिक भारत बेंगलुरु
बेंगलूरू: सीरवी समाज कोतनूर आईमाता वडेर में डाक्टर राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थानञ हनुमान गढ के संयुक्त तत्वधान मे, एक्युप्रेशर, सुजो व मैग्नेटिक तकनीक से इलाज का 6 दिवसीय कैंप का शुक्रवार को सीरवी समाज कोतनूर आईमाता वडेर में समापन सामोरह आयोजित किया गया। वडेर में आयोजित शिविर में करीब 120 से अधिक मरिजों ने प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लिया। चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ टी.के. चौधरी अपनी टीम के साथ एक्युप्रेशर, सुजोक, मैग्रेट और सामान्य चिकित्सा के माध्यम से डायबिटीज, बीपी, थायरॉइड, अस्थमा (दमा) , पेट दर्द, सर्वाइकल दर्द, आंख, कान व नाक की बीमारी और जोडों के दर्द के बारे में परामर्श व प्राकृतिक चिकित्सा प्रदान की गई । इस मौके पर संस्था के सचिव उमाराम हाम्बड़ ने बताया कि इस शिविर में रोगी को 6 दिन तक एक्युप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दी गई जिससें उन्हें रोगों में बहुत लाभ मिला । तथा उसके बाद रोगिंयों को एक्युप्रेशर चिकित्सा का प्रशिक्षण भी दिया गया। सामोरह में ट्रस्ट की ओर से डाॅ टी.के.चौधरी का साफा मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के सह-सचिव प्रकाश हाम्बड। कोषाध्यक्ष राजूराम काग, रमेश चोयल, मनोहर बर्फा आदि उपस्थित रहे।