विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा के दौरान राजपुर नगर में 64.60 लाख के सीसी रोड का हुआ लोकार्पण।

भीम प्रकाश बौद्ध बौद्धिक भारत समाचार

बड़वानी 19 फरवरी 2023/ विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा के दौरान रविवार को विकास यात्रा राजपुर नगर के विभिन्न वार्डों में निकाली गई। विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 7 एवं वार्ड क्रमांक 10 में 64.60 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों द्वारा किया गया। राजपुर एसडीएम श्री वीरसिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 1 में बोहरा कब्रिस्तान गेट से मुस्लिम कब्रिस्तान गेट तक, वार्ड क्रमांक 3 में त्रिवेणी मंदिर से उत्कर्ष विहार कॉलोनी के गेट तक, वार्ड क्रमांक 4 में पटेल पान दुकान से पशु होज खड़की रोड तक, वार्ड क्रमांक 5 में जनपद पंचायत कार्यालय से उप पंजीयक कार्यालय तक, वार्ड क्रमांक 10 में धन्नालाल के मकान से महेश दिगे के मकान तक सीसी रोड का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत किया गया है।

Comments (0)
Add Comment