कलेक्टर ने रविवार को भी की सीएम हेल्प लाईन की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा।

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार

अधिकारियों को दिए निर्देश 50 दिवस से अधिक की शिकायत पर अधिकारी करें फोकस बड़वानी 19 फरवरी 2023/कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने रविवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में 50 दिवस से अधिक सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों के संबंध में वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा की। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जिले में बुधवार तक 50 दिवस से अधिक सीएम हेल्प लाईन पर 637 शिकायते लम्बित थी, जिनमें से 47 शिकायतों का निराकरण जिला अधिकारियों द्वारा किया गया है। शुक्रवार को 590 शिकायते 50 दिवस से अधिक लंबित थी और आज रविवार को पुनः समीक्षा के दौरान 50 दिवस से अधिक की 529 शिकायतें लंबित है। इन शिकायतो का निराकरण जिला अधिकारी तुरन्त करें, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशांसनात्मक कार्यवाही की जायेगी । अगर कोई मांग से संबंधित शिकायत है तो उसे मांग में दर्ज करें, और सामान्य शिकायत में हितग्राही को बुलाकर समस्या का निराकरण करने के प्रयास करें । वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अनुपस्थित रहने वाले विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं शिकायत को गलत ट्रांसफर करने वाले पीआईयू के अधिकारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

Comments (0)
Add Comment