हिन्दू टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने गोडसे और गांधी पर बनी फिल्म को लेकर दी प्रतिक्रिया।

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार

जबलपुर हिन्दू टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र हिंदू ने कहा की राजकुमार संतोषी की गोडसे गांधी एक यूद्ध फ़िल्म 26 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही जिसका कि कांग्रेसी लोग विरोध कर रहे हैं यह विरोध गलत है जब धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन होता है उस समय इन लोगों की जबान नहीं खुलती चुपचाप बैठ जाते हैं सब सहन करते हैं गोडसे ने गांधी को मारा वह हत्यारा था कानून ने उसे सजा दी और आज भी वह हत्यारा कहलाता है इससे किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन किन कारणों से गांधी की हत्या की गई वह भी जनता के सामने आना चाहिए अगर यह घटना सत्य थी तो दबाई क्यों गई और अगर यह विचार का मतभेद था तो यह भी सामने आना चाहिए हिन्दू टाइगर फोर्स हिन्दू महा सभा फिल्म का समर्थन करता है उक्त बाते हिन्दू टाइगर फ़ोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर ने कही।

Comments (0)
Add Comment