रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनभर नए कार्यों का गुरूवार 19 जनवरी को प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, राज्यमंत्री पुखराज पाराशर सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत समाचार

रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनभर नए कार्यों का गुरूवार 19 जनवरी को प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, राज्यमंत्री पुखराज पाराशर सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इसको लेकर आज एसडीएम कुसुमलता चौहान ने उपखंडस्तरीय अधिकारियों की एक औपचारिक बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम कुसुमलता चौहान ने बताया कि गुरूवार 19 जनवरी को सवेरे राजकीय महाविद्यालय की नई बिल्डिंग का जालेरा कलां में शिलान्यास, केजीबी जालेरा में नवीन कक्षा कक्षों, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के नवीन भवन सहित एसड़ीएम कोर्ट के सामने करोड़ों की लागत से बने एग्रीकल्चर इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन करवाया जाएगा। जिसमें प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, जन निराकरण नियोजन समिति के अध्यक्ष और राज्य मंत्री पुखराज पाराशर, जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, विधायक नारायणसिंह देवल, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, जिला कलक्टर निशांत जैन, प्रधान राघवेन्द्र सिंह सहित जिलास्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे।

एसड़ीएम कुसुमलता और पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने नवनिर्मित एग्रीकल्चर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के भवन का अवलोकन किया। करीबन 2.50 करोड़ की लागत से बना यह भवन जिले में पहला नमूना है। इसमें किसानों और खेती में दिनो दिन आ रहे नवाचारों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेती की नवीन तकनीक का ज्ञान दिया जाएगा। फिलहाल, इस भवन को पंचायत समिति के अंडरटेकिंग में लिया गया है। एसडीएम चौहान ने भवन की सफाई और सजाने को लेकर विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित को निर्देशित किया। निशक्तजन आयोग के अध्यक्ष उमाशंकर दोपहर 1 बजे पंचायत समिति परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में भाग लेंगें। एसड़ीएम चौहान ने बताया कि शिविर में दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाऐंगे। साथ ही, वह जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं से रूबरू होंगे। प्रभारी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, राज्य मंत्री पुखराज पाराशर, जिला प्रभारी सचिव आशुतोष और जिला कलक्टर निशांत जैन दोपहर 2 बजे जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक रानीवाड़ा पंचायत समिति सभा भवन में लेकर सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। पंचायत समिति में तैयारियां जोरों पर है।

Comments (0)
Add Comment