सांचौर व चितलवाना के एसडीएम का पद रिक्त हो गया है। जिसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रवीण जोशी बौद्धिक भारत समाचार

राज्य सरकार द्वारा सोमवार को 40 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। जिसमें सांचौर एसडीएम पद पर पूर्व में हुए आदेश में पंकज कुमार जैन को लगाया था, लेकिन इस लिस्ट में उनको सांचौर से हटाकर मारवाड़ जंक्शन लगा दिया है। जिसके कारण सांचौर व चितलवाना के एसडीएम का पद रिक्त हो गया है। जिसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई प्रशासनिक कार्य भी बाधित हो रहे है। जिसके चलते लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। बीते नवंबर में सांचौर के एसडीएम शैलेंद्र सिंह का तबादला सांचौर से आहोर होने के साथ पाली जिले से एसडीएम पंकज कुमार का सांचौर तबादला किया गया था, लेकिन उन्होंने काफी समय तक ज्वाइन नहीं किया। जिसके चलते कार्य व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर निशांत जैन ने प्रशिक्षु आरएएस रवि कुमार गोयल को चार्ज दिया। उसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि सरकार की तरफ से सांचौर चितलवाना में स्थाई अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन सोमवार को सरकार द्वारा 40 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई, लेकिन इस सूची में भी क्षेत्र के लोगों को निराशा हाथ लगी। इस तबादला सूची में सांचौर में पंकज कुमार का आदेश पूर्व में ही रखा था। उसका भी तबादला सांचौर से मारवाड़ जंक्शन पाली में कर दिया। पिछले ढाई महीनों से सांचौर में एसडीएम का पद रिक्त है, जबकि चितलवाना में पिछले दो साल से पद रिक्त चल रहा है। जिसके चलते राजस्व सहित अन्य प्रकार के मामले पेंडिंग है। आंकड़ों पर गौर करें तो सांचौर में 1200 से ज्यादा मामले पेंडिंग चल रहे है, जबकि चितलवाना में हालत इससे भी ज्यादा खराब है। वहां दो हजार से ज्यादा मामले पेंडिंग है। जिसके कारण आम लोगों को न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।

Comments (0)
Add Comment