एजुकेट गर्ल्स संस्था ने अलीराजपुर के कोहीवाव स्कूल मे दिया प्रशिक्षण।

गोपाल सिंह रावत बौद्धिक भारत समाचार

अलीराजपुर जिले के ग्राम कोहीवाव के प्राइमरी स्कूल में आज एजुकेटेड संस्था के द्वारा उनके टीचर ने स्कूल में आकर बच्चों के बीच में पढ़ाया और एजुकेटेड गर्ल्स ने बच्चों को अपने तरीके से एक अलग ही तरीके से शब्दावली का ज्ञान दिया है और बताया कि किस तरीके से पढ़ना चाहिए। बच्चों ने भी बड़े ही उत्साह से उनसे ज्ञान का अर्जन किया।

Comments (0)
Add Comment