भीम प्रकाश बोद्ध बौद्धिक भारत समाचार
पाटी: -नेहरू युवा केंद्र द्वारा शासकीय महाविद्यालय पाटी में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत शांति दिवस के लिए युवा विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परवेज मोहम्मद ने शांति स्थापना में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। प्राचार्य ने कहा कि युवाओं ऊर्जा का केंद्र है। समस्त कार्य को संपन्न करना संभव हो जाता है। शिक्षित युवा समाज के लिए एक आदर्श वातावरण निर्मित कर सकता है। समाज में जो समस्याएं होती है उनके समाधान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विश्व में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है। युवा विश्व की दशा और दिशा बदलने का सामर्थ्य रखते हैं। संगोष्ठी में डॉ.अनिल पाटीदार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शांति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। युवा शिक्षित है स्वस्थ है और नशे से मुक्त है वह शांति स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नशा विनाश का कारण है। जो स्वस्थ जीवन को, परिवार को नष्ट कर देता है। नशे से युवा दिग्भ्रमित होता है और परिवार के लिए समाज के लिए हिंसा का वातावरण बनता है। हमारे देश में सबसे अधिक आबादी युवा है। यदि सही दिशा में अपनी भूमिका का निर्वाह करें तो शांति स्थापित हो सकती है और यह शांति विकास के लिए प्रमाणिक है।संगोष्ठी का संचालन नेहरू युवा केंद्र के सावन चौहान के द्वारा किया गया। सावन चौहान ने शांति के लिए युवा दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में विचारों का समन्वय कर कहा कि आज का युवा सबसे अधिक सशक्त और समर्थ है।जो हर संभव कार्य को कर सकता है इस अवसर पर महाविद्यालय के डा. नारायण पाटीदार प्रो.विश्वजीत रावत, श्रीमती अंजू बाला जाधव, सीएम राइज स्कूल की मैडम छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।